श्रीनगर , PAHAAD NEWS TEAM

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में कोविड संक्रमण के चलते पिछले दो साल से प्रवेश के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं हुई है. इसके बजाय विवि ने वैकल्पिक व्यवस्था की है। जिसके तहत छात्रों को मेरिट के आधार पर यूजी पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जा रहा है। इस साल पीजी कोर्स में दाखिले की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। वहीं, यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश का पंजीकरण रुक गया है।

बता दें कि हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने इस साल अपने टिहरी, पौड़ी और श्रीनगर परिसर में छात्रों के प्रवेश के लिए खिड़की खोल दी है. पहले चरण में छात्रों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद विश्वविद्यालय तीनों परिसरों में छात्रों के पंजीकरण के लिए डाटा भेजेगा। वहीं, तीसरे और अंतिम चरण में तीनों परिसरों की चयन समिति इन पंजीकृत छात्रों को मेरिट के आधार पर प्रवेश देगी.

विश्वविद्यालय के छात्र डीन प्रो. पीएस राणा ने बताया कि विश्वविद्यालय ने नए सत्र के लिए प्रवेश खिड़की खोल दी है. यूजी प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 8 सितंबर थी। वहीं, पीजी में पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। सभी छात्र जो पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं। वह अंतिम तिथि से पहले अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें ।