खटीमा , PAHAAD NEWS TEAM

मंगलवार को सफाई कर्मचारियों और नगर निगम प्रशासन के बीच आठ बिंदुओं पर समझौता हुआ। जिसके बाद सफाई कर्मचारियों की चल रही हड़ताल खत्म हो गई। डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था भंग होने से गली-मोहल्लों में जगह-जगह कचरे का ढेर लग गया था। पालिका के गेट पर, सफाई कर्मियों ने कचरे से भरी गाड़ियां खड़ी कर दीं ।

उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े कार्यकर्ता लंबे समय से वेतन सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर आंदोलनरत थे। वह भी आधे दिन के कार्य बहिष्कार पर चल रहे थे। इस बीच, सफाई कर्मी मंगलवार को खटीमा में पहुंचे कैबिनेट मंत्री वंशीधर भगत के कार्यक्रम में आ धमके । जहां उन्होंने अधिशाषी अधिकारी धर्मानंद शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की। काबीना मंत्री भगत ने नाराजगी जताते हुए कर्मियों को शांत कराया । इसके बाद कर्मी कार्यक्रम स्थल के बाहर ईओ धर्मानंद शर्मा के वाहन के सामने बैठ गए। ईओ ने बड़ी मान मनोव्वल कर पालिका में वार्ता के लिए कर्मियों को तैयार किया।

वार्ता में पालिकाध्यक्ष सोनी राणा, ईओ शर्मा और सफाई कर्मचारियों के बीच आठ बिंदुओं पर सहमति बनी। इनमें अग्रिम आदेशों तक Outsource के तहत कार्य कर रहे पर्यावरण मित्रों से ही काम लेने, मृतक आश्रितों के मामले में शासन से अनुमति मिलने के उपरांत कार्रवाई करने, 12 वर्षो से काम कर रहे Outsource कर्मियों को Upanal से कर्मचारी उपलब्ध होने तक काम लेने, हुमा की नियुक्ति उपनल के माध्यम से करने एवं Door-To-Door कूड़ा उठाने की व्यवस्था एवं User Charger का काम सनसाइन इंटर प्राइजेज से कराने को लेकर सहमति बनी।