टिहरी , PAHAAD NEWS TEAM

प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में गुलदार का खतरा थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं जौनपुर प्रखंड के रणोगी गांव में गुलदार ने 28 बकरियों को अपना निवाला बनाया है. जिससे महावीर सिंह को करीब दो लाख का नुकसान का अनुमान है। ऐसे में महावीर सिंह ने वन विभाग से मुआवजे की गुहार लगाई है.

गौरतलब है कि जौनपुर प्रखंड के रणोगी गांव के महावीर सिंह के गौशाला में देर रात गुलदार ने 28 बकरियों को अपना निवाला बना लिया है. सुबह जब महावीर सिंह बकरियों को गोशाला से बाहर निकालने निकले तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई क्योंकि गुलदार ने 28 बकरियों को निवाला बना लिया था. उन्होंने तत्काल घटना की सूचना वन विभाग को दी।

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बकरियों का पोस्टमार्टम किया गया. साथ ही पीड़ित को मुआवजे की भी घोषणा की गई है.

जौनपुर प्रखंड के रणोगी गांव में गुलदार ने 28 बकरियों को अपना निवाला बनाया है. जिससे महावीर सिंह को करीब दो लाख का नुकसान का अनुमान है। ऐसे में महावीर सिंह ने वन विभाग से मुआवजे की गुहार लगाई है.