टिहरी , PAHAAD NEWS TEAM

लोक निर्माण निगम बौराड़ी की लापरवाही से गांव मगरों के ग्रामीण परेशान हैं. बता दें कि टिहरी की घनसाली विधानसभा के तहत प्रांतीय प्रखंड लोक निर्माण विभाग की ओर से पोखल मगरों मोटर रोड का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें ठेकेदार द्वारा ऐसी जगहों से सड़क बनाई गई जहां से लोगों के आंगन और पेड़-पौधे नष्ट हो गए। जिससे लोगों में विभाग को लेकर नाराजगी है।

ग्रामीणों का कहना है कि वे जिला प्रशासन से लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के चक्कर काट कर थक चुके हैं. लेकिन अभी तक प्रान्तीय प्रखंड लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्रामीणों के क्षतिग्रस्त प्रांगण की मरम्मत नहीं की गयी है. वहीं, आजकल तेज बारिश हो रही है और आंगन टूटने के साथ ही लोगों के घर खतरे में आ गए हैं. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। वहीं, हम लगातार अपने घरों की सुरक्षा के लिए आंगन बनाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी मेहनत से उन्होंने अपने घरों के सामने आंगन बनवाए। लेकिन प्रान्तीय प्रखंड लोक निर्माण विभाग ने सड़क बनाने के नाम पर अपने आंगन में लगे पेड़ों को जेसीबी से उखाड़ दिया है, जिससे उनके घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. उन्होंने उत्तराखंड सरकार से जल्द से जल्द उनके घरों के आगे पुश्ता लगाकर घरों को सुरक्षित करने का अनुरोध किया है.