नई टिहरी, PAHAAD NEWS TEAM

जौनपुर ब्लॉक में थत्यूड़ के तेवा गांव में बोलेरो कैंपर  की चपेट में आने से जंगल में बकरी चुगा रही एक बालिका की भी मौत हो गई . अनियंत्रित वाहन भी खाई में गिर गया। हादसे में बच्ची की मौत हो गई, जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

आज ओतंण गांव से शटरिंग का सामान लाते हुए एक बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर तेवा गांव के पास खाई में गिर गया । हादसे में किशोरी शीतल 17 की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि चालक सच्चिदानंद गंभीर रूप से घायल हो गया. एसएचओ संजीत कुमार ने बताया कि वाहन में केवल चालक ही सवार था। युवती सड़क किनारे बैठी थी और वाहन की चपेट में आ गई ।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि तेवा गांव में देवलसारी रोड पर एक वाहन खाई में गिर गया है. इस पर थत्यूड़ थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि वाहन औतड़ गांव से थत्यूड़ की ओर जा रहा था. मोड़ पर तेवा के पास अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और तेवा गांव में बोलेरो कैंपर  की चपेट में आने से जंगल में बकरी चुगा रही एक बालिका की भी मौत हो गई |

हादसे में चालक सच्चिदानंद गौड़ पुत्र सत्य प्रसाद निवासी ग्राम औतड़ थाना थत्यूड़ और सड़क किनारे बैठी किशोरी शीतल पुत्री कृपाल(17 वर्ष) निवासी ग्राम तेवा गंभीर रूप से घायल हो गए। . वहीं, वहीं बोलेरो की चपेट में आने से तीन बकरियों की भी मौत हो गई . पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को सरकारी अस्पताल थत्यूड़ भेजा, जहां डॉक्टर ने शीतल को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल सच्चिदानंद को देहरादून रेफर कर दिया गया.