लोहारी , PAHAAD NEWS TEAM

ब्यासी बांध जलविधुत परियोजना से पुर्ण रूप से प्रभावित एक मात्र जनजातीय राजस्व गांव लोहारी के काश्तकारों का धरना प्रदर्शन आज दिनांक 19-08-2021 को भी लगातार 76वें दिन भी जारी रहा जिसमें लोहारी के काश्तकारों द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया गया।

लोहारी के काश्तकारों का कहना है कि वर्तमान प्रदेश सरकार किसी भी प्रकार से किसान हितैषी नहीं है,प्रदेश के मुखिया से लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि तक ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर गम्भीर नहीं है,प्रदेश सरकार की यदि भूमि के बदले भूमि देने की नियत होती तो 3 जनवरी 2017 के कैबिनेट के फ़ैसले को किसी भी प्रकार से निरस्त नहीं करती अपितु उसी फ़ैसले को बहाल कर लोहारी के किसानों को उनके अधिकार देने का कार्य करती।

राज्य सरकार का किसानों के प्रति उदासीन रवैया प्रदर्शित करता है कि राज्य सरकार किसानों के हितों की अनदेखी में इतनी सराबोर है कि उन्हें विगत 75 दिनों से आंदोलनरत किसानों की समस्याएं दिखाई नहीं दे रही है जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

लोहारी के ग्रामीणों की माँग है कि वर्तमान सरकार जब तक 3 जनवरी 2017 के कैबिनेट में पारित प्रस्ताव(मद संख्या-35) को दुबारा कैबिनेट में लाकर बहाल नहीं कर देती तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।

धरना प्रदर्शन में श्री भाव सिंह, मंगल सिंह,दिनेश चौहान,संदीप तोमर,अमित चौहान,विजय चौहान,शूरवीर चौहान,कुम्पाल चौहान,सुरेंद्र तोमर,गजेन्द्र चौहान,महेश तोमर,पूरण वर्मा,पूरण थापा,ससकू वर्मा,श्रीमति चंदा चौहान,ब्रह्मी देवी,अदिति तोमर,अनिता देवी,रेखा चौहान,सरिता चौहान,प्रमिला चौहान,बिजमा देवी,उषा तोमर,रेखा वर्मा आदि उपस्थित रहे।