लोहारी , PAHAAD NEWS TEAM
                               
                          
आज दिनांक 05-09-2021 को लगातार 93वें दिन भी ब्यासी बांध से पुर्ण रुप से प्रभावित एकमात्र जनजातीय राजस्व गांव लोहारी के काश्तकारों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।

लोहारी के काश्तकारों ने प्रदेश सरकार तथा शासन-प्रशासन पर दमनकारी नीति अपनाने तथा ग्रामीणों के हक हकूक को कुचलने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की गयी।

ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान प्रदेश सरकार दमनकारी नीति अपनाते हुए हमें हमारे घरों से खदेड़ना चाहती है जिसका की हम पुर्णरुप से विरोध करेंगे,मुख्य सचिव द्वारा अपरजिलाधिकारी देहरादून को पुरे पुलिस बल के साथ बिना ग्रामीणों को सुचित किये गांव की परिसम्पत्तियों के मुल्यांकन के लिए आदेशित किया जाता है जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

वर्तमान प्रदेश सरकार के पाँच वर्ष पुर्ण होने को आये हैं किन्तु आज तक गांव के प्रतिनिधिमंडल के साथ कोई भी सचिव स्तर की वार्ता नहीं हुई है,जिससे कि यह साफ़ प्रदर्शित होता है कि वर्तमान प्रदेश सरकार काश्तकारों को भूमि आवंटित करने के बिल्कुल भी पक्ष में नहीं है जो कि अपने आप में एक बहुत हि खेदजनक विषय है।

काश्तकारों का कहना है कि जब सरकार टिहरी बांध विस्थापितों को भूमि आवंटित कर सकते है तो हमें क्यों नहीं,हम भी देश तथा प्रदेश हित में अपनी पुस्तैनी विरासत का त्याग कर रहे हैं।

लोहारी के काश्तकारों की मांग है कि जब तक प्रदेश सरकार 3 जनवरी 2017 के कैबिनेट के रेशम विभाग के प्रस्ताव को पुनः बहाल नहीं कर देती तक आंदोलन यथावत अनवरत जारी रहेगा।

धरना प्रदर्शन में मंगल सिंह,सरदार तोमर,रमेश चौहान,नरेश चौहान,बलबीर चौहान,सुखपाल तोमर,टीकम सिंह,नरेन्द्र चौहान,प्रदीप चौहान,अमित चौहान,रजत तोमर,कुम्पाल चौहान,विजय चौहान,रणवीर चौहान,श्रीमति ब्रह्मी देवी,प्रमिला तोमर,चन्दा चौहान,रेखा चौहान,आशा चौहान,गुड्डी तोमर,गुल्लो देवी,सुचिता तोमर,बिजमा देवी आदि उपस्थित रहे।