देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक तरफ राज्य सरकार हर वर्ग को राहत देने की कोशिश कर रही है. वहीं किसानों को विशेष छूट देकर कोरोना के इस समय में राहत देने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा फसल क्षति के मुआवजे सहित बीज में सब्सिडी प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया है।

प्रशासन की ओर से इस कोरोना महामारी में हर वर्ग के लोगों की हर संभव मदद की जा रही है. कोरोना से सभी वर्ग और क्षेत्र प्रभावित हुए हैं और राज्य में देश और दुनिया की तरह इसका व्यापक असर दिखाई दे रहा है | वहीं कोरोना का असर किसानों पर भी देखने को मिल रहा है. कोरोना के कारण किसान को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। जिससे वह काफी परेशान हैं। हालांकि तमाम पाबंदियों के बीच राज्य सरकार ने किसानों को फसलों की बिक्री के लिए बाजार पहुंचने समेत कुछ अन्य रियायतें दी हैं. लेकिन इन सबके बावजूद इस महामारी का व्यापक असर किसानों पर भी दिख रहा है. राज्य सरकार ने किसानों के लिए बीज में भारी सब्सिडी देने का फैसला किया है। इसके तहत राज्य में किसी भी प्रकार का बागबानी या कृषि खेती करने वाले किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की गई है।

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस महामारी में किसानों को उनकी फसलों में होने वाले नुकसान के लिए इंश्योरेंस के तहत मुआवजा मिलेगा और जो किसान अपनी फसल का बीमा नहीं करा पाएंगे उन्हें एसडीआरएफ के मानकों के तहत मुआवजा मिलेगा |