हरिद्वार, PAHAAD NEWS TEAM

टोक्यो ओलंपिक 2020 हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर के बाहर आतिशबाजी करने वाला तीसरा आरोपी भी पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस अब तक अंकुर पाल और विजय पाल नाम के दो भाइयों को गिरफ्तार कर चुकी थी। वहीं तीसरा नामजद आरोपी सुमित चौहान पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था.

पुलिस उस पर कानूनी शिकंजा कसने के लिए आज अदालत से गैर जमानती वारंट लेने की तैयारी कर रही थी। इससे पहले ही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुमित चौहान को आज सुबह रोशनाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है. आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन वंदना कटारिया के परिजन व कई संगठन मुकदमे में देशद्रोह की धाराएं बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसलिए पुलिस की जांच अभी जारी है।

आरोपी को मिली जमानत

वंदना कटारिया के घर आतिशबाजी के मामले में गिरफ्तार आरोपी को जमानत मिल गई है. दो भाइयों अंकुर पाल और विजयपाल को सिडकुल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था . इस मामले में विजयपाल की जमानत अर्जी जिला जज विवेक भारती शर्मा की अदालत में दाखिल की गई थी. इसमें विजयपाल के वकील ने दलील दी कि वंदना कटारिया की तरह आरोपी विजयपाल भी हॉकी खिलाड़ी है और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का छात्र है. रंजिश के चलते वंदना परिवार ने झूठे आरोप लगाए हैं। वहीं सरकारी वकील ने जमानत का कड़ा विरोध करते हुए दलील दी कि विजयपाल ने भी खेल भावना का अपमान किया है. जिला न्यायाधीश विवेक भारती शर्मा ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी विजयपाल की जमानत अर्जी स्वीकार कर ली है.

जानिए पूरी कहानी

दरअसल, टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम का अर्जेंटीना के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला था। बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम यह मैच हार गई। इससे परिवार मायूस हो गया। वहीं पुरानी रंजिश के चलते मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोगों ने वंदना के घर के बाहर पटाखे फोड़े. आरोप है कि उसने जश्न मनाने के तरीके को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बुधवार देर रात पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिडकुल थाना प्रभारी लखपत बुटोला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी विजय पाल और रोशनाबाद निवासी अंकुर पाल समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.