हल्द्वानी , PAHAAD NEWS TEAM

हल्द्वानी में आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा युवक तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन के आगे लेट गया। स्थिति को भांपते हुए गेटमैन ने उसका हाथ पकड़कर खींच लिया। लेकिन तेज रफ्तार ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। जिसमें युवक की जान तो बच गई, लेकिन उसके दोनों पैर कट गए। जिन्हें गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हल्द्वानी के जज फार्म निवासी 34 वर्षीय विकास जोशी सोमवार सुबह हल्द्वानी रेलवे यार्ड पहुंचा . लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05043 के आने का समय हो गया था। कुछ देर बाद लखनऊ से काठगोदाम जा रही ट्रेन रेलवे फाटक के पास पहुंची तो युवक दौड़कर रेल की पटरी पर लेट गया. गेटमैन अरविंद कुमार आजाद को स्थिति भांपने में देर नहीं लगी और गेटमैन ने दौड़कर युवक को बचाने का प्रयास किया. लेकिन पहियों के चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गए।

रेलवे सुरक्षा बल के सब-इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि एंबुलेंस की मदद से युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक घरवालों से झगड़ने के बाद मौके पर आया था. जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है। घायल युवक के परिजनों से अभी संपर्क नहीं हो सका है। इसलिए पूरे मामले की जानकारी नहीं है।

पैर घुटने के नीचे कटा

लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस की चपेट में आए युवक के दोनों पैर घुटने के नीचे से कट गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल ने बताया कि युवक को बचाने के प्रयास में ट्रेन के पहिए टखने के ठीक ऊपर से गुजर गए, जिससे पैर कट गए . घटना के बाद कुछ दूर जाकर ट्रेन को रोक दिया गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. रेलवे सुरक्षा बल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।