चकराता , PAHAAD NEWS TEAM

जौनसार-बावर के प्रमुख धाम व सिद्धपीठ श्री महासू देवता मंदिर हनोल में इस बार भी 9 व 10 सितंबर को पारंपरिक जागरा मेला नहीं लगेगा. मंदिर समिति ने यह फैसला कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लिया है. कोरोना के चलते महासू मंदिर हनोल में पिछले दो साल से जागरे मेले का आयोजन नहीं हो रहा है.

पारम्परिक रूप से हर वर्ष भाद्रपद के शुक्ल पक्ष को हरतालिका तीज पर श्री महासू देवता मंदिर हनोल में बड़ी धूमधाम से जागरा मेला आयोजित किया जाता है, जिसे पांडव काल का सिद्धपीठ कहा जाता है, जो लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र है। जागरा मेले के पहले दिन, भक्त मंदिर परिसर में लोक नृत्य कर देवता की पूजा करते हैं। वहीं दूसरे दिन देवता का गाजे-बाजे के साथ शाही स्नान कराया जाता है। लोक परंपरा के अनुसार महासू मंदिर हनोल के जागरा मेले में जौनसार-बावर के अलावा पछवादून, देहरादून, उत्तरकाशी के बंगाण, फतह पर्वत, रंवाई, यमुना-घाटी, गढ़वाल, हिमाचल के जिला सिरमौर-शिमला, उत्तर प्रदेश व हरियाणा समेत अन्य क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु रात्रि जागरण के लिए हनोल में एकत्र होते हैं। वर्ष 2019 तक महासू मंदिर हनोल में मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा पारंपरिक तरीके से जागरा मेले का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते मार्च 2020 में मंदिर समिति ने जन सुरक्षा के लिए पहली बार हनोल मंदिर में जागरा मेला नहीं मनाया. कोरोना महामारी की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए इस बार भी मंदिर समिति ने जनहित में जागरा मेला आयोजित नहीं करने का अहम फैसला लिया है. मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं उपजिलाधिकारी चकराता सौरभ असवाल एवं मंदिर समिति सचिव मोहनलाल सेमवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी एसओपी एवं कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुपालन में इस बार भी हनोल मंदिर में कोई जागरा मेला नहीं लगेगा. महासू मंदिर हनोल में 9 व 10 सितंबर को पूजा के लिए मंदिर की पारंपरिक व्यवस्था से जुड़े स्थानीय कारसेवकों और अधिकार धारकों को अनिवार्य रूप से कोविड नियमों का पालन करने को कहा गया है. समिति के अध्यक्ष एसडीएम चकराता ने कहा कि कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए मंदिर समिति ने जनहित में यह फैसला लिया है. एसडीएम ने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है। ऐसे में सभी को सावधान और सतर्क रहना चाहिए। मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से कोरोना से बचाव में सहयोग की अपील की है.