देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर राज्य के तमाम राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. कांग्रेस ने भी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में राज्य के वरिष्ठ आंदोलनकारी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पृष्ठभूमि के नेता आज कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने सदस्यता समारोह की तैयारी पूरी कर ली है.

2017 के विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार का सामना कर चुकी कांग्रेस भी सत्ता हासिल करने की कोशिश में है. वहीं आम आदमी पार्टी की बढ़ती सक्रियता के बीच कांग्रेस के सामने कई चुनौतियां हैं. ऐसे में अब कांग्रेस ने जोरदार तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आज राज्य के वरिष्ठ आंदोलनकारी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पृष्ठभूमि के बड़े नेता औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उनके साथ प्रदेश भर से कई समर्थक भी कांग्रेस के कबीले में शामिल होंगे.

कांग्रेस गढ़वाल मंडल की मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी का कहना है कि कांग्रेस में शामिल हुए नेता लगभग 3 दशकों से संघ, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसी पार्टियों से जुड़े हुए हैं. इन संगठनों में रहते हुए उन्होंने राज्य स्तर पर बड़ी जिम्मेदारियां निभाईं। अब वह कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। गरिमा ने कहा कि राज्य के गठन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले हिंदूवादी नेता जनता के बुनियादी सवालों पर सत्याग्रह करते हुए कई बार जेल जा चुके हैं.

पार्टी में शामिल होने जा रहे संघ पृष्ठभूमि के नेता राम मंदिर आंदोलन के दौरान देश के पहले कारसेवा जत्थे में शामिल हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस चुनाव अभियान संचालन समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी सदस्यता समारोह में शामिल होंगे.