देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड टूरिज्म वीकेंड खत्म होने के साथ ही उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर भीड़ काफी कम रही। जिससे पुलिस ने भी राहत की सांस ली। मसूरी में भी पर्यटकों के सिर्फ 1250 वाहन ही आए, जबकि रविवार को यह संख्या 1950 थी। हालांकि सीमित संख्या में पर्यटकों के आने का कारण नियमों का कड़ा होना भी है। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पर्यटकों की सीमित संख्या को देखते हुए पुलिस ने फिलहाल होटल बुकिंग की अनिवार्यता में ढील दी है. पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर फिर से नियम कड़े किए जाएंगे। वहीं कैम्पटी फाल में पर्यटकों के नहाने पर दूसरे दिन भी रोक लगी रही।

दरअसल, उत्तराखंड में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के चलते कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ने लगा था। इसे देखते हुए शासन के निर्देश पर प्रशासन ने पर्यटकों के लिए कुछ नियम बनाए हैं, जिसके तहत उन्हें 72 घंटे के भीतर होटल की बुकिंग और उसके दस्तावेजों के साथ आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सोमवार को भी 35 वाहन जो नियमों का पालन नहीं करते थे, उन्हें आशारोड़ी चेक पोस्ट से वापस कर दिया गया. हालांकि मसूरी जाने वाले सभी पर्यटकों ने नियमों का पालन किया, जिससे एक भी वाहन वापस नहीं लौटा।

वहीं पर्यटक स्थल कैम्पटी फाल में बारिश के चलते बजरी और मिट्टी आने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर दूसरे दिन भी पर्यटकों के नहाने पर रोक लगाई गई। उधर, नैनीताल में भी पर्यटकों ने सुहावने मौसम का लुत्फ उठाया। यहां भी वीकेंड के मुकाबले पर्यटकों की संख्या काफी कम रही, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था नहीं टूटी।

लैंसडौन में पुलिस सख्त, बैरंग लौटाए पर्यटक

लैंसडौन में बाहरी इलाकों से आने वाले पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की सख्ती बरकरार है. पुलिस ने सोमवार को नियमों का पालन नहीं करने वाले 20 से अधिक पर्यटक वाहनों को लौटा दिया। वहीं, 279 पर्यटकों का कोविड दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर चालान किया गया।

कोटद्वार में पुलिस ने कराया एंटीजन टेस्ट

कोटद्वार में भी सोमवार को दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों की संख्या शनिवार और रविवार की तुलना में काफी कम रही। कौड़िया चेकपोस्ट पर पुलिस ने एंटीजन टेस्ट के बाद ही पर्यटकों को शहर में प्रवेश करने दिया।