पिथौरागढ़ , PAHAAD NEWS TEAM

राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है. वहीं क्षेत्रीय पार्टी यूकेडी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पिथौरागढ़ पहुंचे काशी सिंह ऐरी ने कहा कि यूकेडी विधानसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर है. सभी सीटों पर उम्मीदवारी को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पिथौरागढ़ पहुंचे काशी सिंह ऐरी का यूकेडी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर ऐरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यूकेडी राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, ऐरी ने कहा कि समान विचारधारा वाले राजनैतिक दलों के अलावा जनसंगठनों को साथ जोड़ा जा सकता है । जिस पर विचार किया जा रहा है।

वहीं, ऐरी ने कांग्रेस, भाजपा और आप के साथ चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है। ऐरी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के गठन के 21 साल बाद भी राज्य को भले ही 11 मुख्यमंत्री मिले हों, लेकिन आज भी राज्य में वही समस्याएं हैं, जो राज्य के गठन से पहले थीं. ऐरी ने कहा कि यूकेडी उत्तराखंड से जुड़े मुद्दों को लेकर लोगों के पास जाएगा। वहीं कांग्रेस और बीजेपी के पहाड़ विरोधी चरित्र का पर्दाफाश होगा.
.