देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा राहत बचाव कार्य करते हुए, 5 लोगों को निकाला गया और 108 एम्बुलेंस की मदद से देहरादून के कोरोनेशन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, पुलिस इस हादसे का शिकार हुए लोगों की की पहचान कर आगे की कार्रवाई कर रही है। हादसे के शिकार 7 लोगों में से 5 दिल्ली और दो देहरादून के हैं।

पुलिस के अनुसार, 1 अप्रैल गुरुवार को सुबह लगभग 6:45 बजे स्थानीय कंट्रोल कक्ष में सूचना मिली कि मसूरी से नीचे कोलू खेत के पास एक वाहन हादसे का शिकार हो गया है। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। यह पाया गया कि एक i10 कार जिसका नंबर डीएल 6CR- 8591 है। हादसे का शिकार हो गई है |

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार कार सवार पर्यटक मसूरी से देहरादून की ओर आ रहे थे। तभी पानी वाला बैंड पर कार अनियंत्रित होकर मोड़ से नीचे गिर गई । बचाव कार्य से पहले ही दो कार सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पांच लोगों को रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस की मदद से देहरादून के सरकारी कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है | वहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मृतकों की पहचान कर आगे की कार्रवाई कर रही है।