नैनबाग , ,PAHAAD NEWS TEAM

आज सहकारी सत्ता गल्ला विक्रेता संघ की एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें जनपद के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष गीताराम बिजलवान द्वारा की गयी है | विकासखंड जौनपुर के तहसील नैनबाग के अंतर्गत सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने की अपनी समस्याओं को लेकर एक बैठक लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में संपन्न हुई जिसमें तमाम नैनबाग क्षेत्र के विक्रेताओं द्वारा अपनी समस्याओं को रखते हुए रेगुलर भाड़ा तथा निशुल्क भाड़े के संबंध में तथा गोदाम नैनबाग में कांटा तराजू लगाने के संबंध में तथा विक्रेताओं द्वारा गोदाम से खाद्यान् राशन ,तोल के उठाने हेतु तथा निशुल्क खाद्यान्न में कमीशन जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी कार्यालय द्वारा 12% निर्धारित किया गया तथा सभी विक्रेताओं को कमेटी द्वारा एकजुट रहने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें दिनांक 22 23 अगस्त 2021 को कार्यकारिणी द्वारा जिले की बैठक हेतु जान हेतु निर्णय लिया गया है बैठक में कार्यकारिणी अध्यक्ष गीताराम बिजलवान,मगनलाल धिया कोटी,सरदार सिंह राणा, मोहनलाल अग्रवाल, बलवीर बिष्ट, इंदर सिंह तोमर, सूरज कवी, रघुवीर रावत, अजित कांबोज,भरत रावत आदि विक्रेता उपस्थित थे

बैठक मे निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई है |

  • सर्व सहमति से तय किया गया है कि जिन विक्रेताओं का माह अगस्त का राशन नहीं आया है | वह अगस्त तक का ही खाद्यान् उठाना सुनिश्चित करे अगस्त के बाद कोई भी विक्रेता राशन ना उठाये |
  • सभी विक्रेताओं ने यह भी तय किया किया है कि हर विक्रेता राशन तोलकर उठायेगा | जो भी राशन का वजन तोलकर आयेगा | उसमे कोई भी कटौती नहीं होगी |
  • सर्व सहमति से तय किया गया है कि राशन का भाड़ा जो विक्रेता को दिया जा रहा है उस पर जिला पूर्ति कार्यालय के अनुसार 12 % ही सुविधा षुल्क दिया जायेगा |
  • सभी विक्रेताओं ने यह भी तय किया किया है कि कोई भी विक्रेता सितम्बर माह का राशन नहीं उठायेगा | यदि कोई विक्रेता राशन उठायेगा तो वो दण्ड के रूप मे 2100 रुपए समिति को देगा |
  • सभी विक्रेताओं ने यह भी तय किया किया है कि जो भी विक्रेताओं की समस्या होगी उसके समाधान के लिए एक समिति का गठन कर AFG से बात करेंगे |
  • सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि हम नैनबाग के समस्त विक्रेता अपने जिले के सगठन के साथ कार्य करने के लिए तैयार है जो भी जिले का कार्य होगा उसे हम पूरा करेंगे |