देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक बुधवार से दून में शुरू होने जा रही है. पहले दिन संघ और भाजपा के बीच बैठक को ज्यादा अहम माना जा रहा है. इसमें बीजेपी संगठन और सरकार के कामकाज के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर मंथन हो सकता है. अगले दो दिन यानी 29 और 30 जुलाई को राज्य में सेवा कार्य में लगे संघ से जुड़े 35 संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ उनके कार्यों पर मंथन होगा.

समन्वय बैठकों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार व डॉ. कृष्ण गोपाल मौजूद रहेंगे। भाजपा के साथ होने वाली समन्वय बैठक में पार्टी की ओर से राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और चारों प्रांतीय महामंत्री मौजूद रहेंगे. यह बैठक बीजेपी की दृष्टि से बेहद अहम है.

भाजपा के दृष्टिकोण से देखें तो प्रदेश में पिछले चार माह में परिस्थितियां काफी बदली हैं। इस वक्फे में सरकार में दो बार नेतृत्व परिवर्तन हुआ , तो फिर पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व में बदलाव आया है। ऐसे में संघ संगठन और सरकार के कामकाज को लेकर कुछ नए सुझाव दे सकता है. दरअसल, राज्य में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव हैं। इसमें बीजेपी के सामने साल 2017 के प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती है. फिर बीजेपी ने 70 विधानसभा सीटों में से 57 पर जीत हासिल कर इतिहास रच दिया था .

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के कौशल की भी परीक्षा होनी है। हालांकि, पार्टी चुनावी तैयारियों में जुट गई है और उसने दिसंबर तक के अपने कार्यक्रम भी तय कर दिए हैं, लेकिन चुनावी दृष्टि से कार्यक्रमों को नई धार देने की आवश्यकता भी शिद्दत से महसूस की जा रही है।