विकासनगर , PAHAAD NEWS TEAM

भारतीय किसान संघ के कार्यालय का उद्घाटन करने विकासनगर पहुंचे संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने राज्य में ग्राम पर्यटन को बढ़ावा देने और किसानों को परिवहन सब्सिडी देने की मांग की. इस मौके पर टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को किसानों की समस्याओं पर जल्द फैसला लेना होगा.

राकेश टिकैत ने कहा कि विकासनगर में किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए यह कार्यालय स्थापित किया गया है. यह कार्यालय किसी दल का कार्यालय नहीं है। उन्होंने भाजपा के नए मुख्यमंत्री के बारे में कहा कि उन्हें उत्तराखंड में पर्यटन बढ़ाने का काम करना चाहिए. टिकैत ने कहा कि यदि उत्तराखंड में ग्राम पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए तो इसका लाभ उत्तराखंड की आम जनता को मिलेगा।

राकेश टिकैत ने जौनसार बावर के किसानों की समस्याओं के बारे में कहा कि पहाड़ के किसान चिंतित हैं. जौनसार बावर के साहिया, चकराता, माक्टी में जो फल तैयार होता है, उस फल को बाजार तक पहुंचाने में ज्यादा भाड़ा लगता है और कम दाम पर बेचा जाता है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को उसकी कीमत देनी है तो सरकार को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी देनी होगी, जिससे पहाड़ के किसान मजबूत हो सके .

जौनसार बावर क्षेत्र में टमाटर, आलू, गोभी, बीन, हरा धनिया, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, अदरक, गगली, मटर, प्याज और लहसुन की खेती की जा रही है. जौनसार के किसान वैज्ञानिक सलाह और नई तकनीक का इस्तेमाल कर खेती में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। समस्या यह है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। किसानों को परिवहन को लेकर भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।