उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी चमोली में आयोजित सीता माता अखंड महायज्ञ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा, “मैं सीता माता से प्रार्थना करूंगा कि हमारे क्षेत्र के सभी युवाओं को, हमारे सभी छात्रों को उनके भविष्य में। हर क्षेत्र में सफलता दें। इस कार्यक्रम में पहुंचने वालों पर भगवान राम और माता सीता का आशीर्वाद है। आप लोग भाग्यशाली हैं कि चार दशकों के बाद इस महायज्ञ में भाग लेने का मौका मिला है। रामायण हम भारतीयों के जीवन का अहम हिस्सा है और माता सीता का जीवन हम सभी के लिए एक रोल मॉडल है ।”

“हमने पेंशन बढ़ा दी है और वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्र जीवनसाथी को भी लाभ देना शुरू कर दिया है।” मैं माननीय नितिन गडकरी जी से मिला था ताकि हमारे सीमांत क्षेत्रों में आवाजाही को सुगम बनाया जा सके, उस दिशा में भी काम किया जा सके। हो रहा है। आज ऋषिकेश से बद्रीनाथ 6 घंटे में पहुंचना आसान हो गया है।”

हम भारतीयों के जीवन का अहम हिस्सा रामायण है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर्मयोगी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया है। भ्रष्टाचार की शिकायत 1064 हेल्पलाइन पर की जा सकती है।

“मैं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उनके कुशल मार्गदर्शन में हमने कोरोना से जमकर लड़ाई लड़ी, साथ ही दो स्वदेशी टीके तैयार किए और 20 करोड़ वैक्सीन देश के बाहर भी भेजी।”

मोदी जी के मार्गदर्शन में बद्रीनाथ जी के मास्टर प्लान पर काम शुरू हो गया है। ₹280 करोड़ की राशि भी जारी की गई है। जल्द ही बाबा बद्री विशाल का प्रांगण एक नए रूप में दिखेगा।