देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में ‘जब सीएम हो साथ बन जाए हर बात’ कार्यक्रम के तहत ऊधम सिंह नगर जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्रों से बातचीत की. उन्होंने उनसे जीवन में सफलता के लिए अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी युवा शक्ति देश की ताकत है। समय का सदुपयोग कर युवा जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। बीता हुआ समय वापस नहीं आता, इसलिए समय के साथ चलते हुए इसकी उपयोगिता को समझना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने युवाओं को जीवन में सफलता के लिये संकल्प लेने की सीख देते हुए कहा कि जब हम संकल्प में विकल्प की सोच लाते हैं तो सफलता की राह कठिन हो जाती है । हमें किसी भी कार्य का संकल्प लेना होता है और उसे पूरा करने का लक्ष्य बनाना होता है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि एक साधारण परिवार में जन्में इन महान लोगों ने देश और दुनिया को नई दिशा देने का काम किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को अपने अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर भी ध्यान देना चाहिए. छात्रों को खुद का आकलन करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई व्यक्ति खुद से झूठ नहीं बोल सकता है। वेबिनार में छात्रों से संवाद के दौरान उनके प्रश्नों का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में छात्रों को माध्यमिक शिक्षा के बाद बेहतर शिक्षा व्यवस्था के प्रयास किये जायेंगे।. छात्राओं की बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए महिला विश्वविद्यालय की स्थापना की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की खेल प्रतिभा के विकास के लिए राज्य की खेल नीति तैयार की जाएगी. खेलों के लिए आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि वंदना कटारिया ने महिला हॉकी में राज्य का नाम रौशन किया है. उनकी सफलता पर 25 लाख रुपये दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश का मस्तक है, यह एक सांस्कृतिक केंद्र है। इस देवभूमि के युवाओं का भविष्य बेहतर हो उन्हें अनुकूल अवसर उपलब्ध हो इसके लिये कारगर प्रयास किये जायेंगे।