विकासनगर , PAHAAD NEWS TEAM

डाकपत्थर स्थित लखवाड़ व्यासी परियोजना कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चा की अनिश्चितकालीन हड़ताल रविवार को तीसरे दिन भी जारी रही. मोर्चा कार्यकर्ताओं ने हाल ही में शक्तिनहर में आत्महत्या के बाद मिले बच्चों के शवों पर श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत बंद को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में जनसंपर्क किया. उधर, भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के पदाधिकारी डाकपत्थर पहुंचे और धरने को अपना समर्थन दिया.

हाल ही में हसनपुर की एक निर्दयी मां ने अपने तीन बच्चों को नहर में फेंक कर आत्महत्या का प्रयास किया। इसमें तैराक युवकों ने महिला को सुरक्षित बचा लिया था, लेकिन तीन बच्चों की मौत हो गई। इससे पहले नहर से एक युवती का शव बरामद किया गया था. इसके अलावा विभिन्न घटनाओं को याद करते हुए मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर ही मृतकों को श्रद्धांजलि दी. वहीं भाकियू तोमर गुट ने संयुक्त किसान मोर्चा के धरने को समर्थन देने का ऐलान किया है. भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि शक्ति नहर के किनारे जाली लगाने की मांग को पूरा नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। भाकियू तोमर से जुड़े राजीव मलिक, अरूण शर्मा, चौधरी लाल सिंह गुर्जर, नितिन राठी, पीतांबर शर्मा, भजन सिंह, मोईनुद्दीन, चिरंजीव सहगल, रामअवतार सिंह, सुखबीर सिंह जैसे नेताओं ने धरने का समर्थन किया. भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण फोरम के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने कहा कि यूजेवीएनएल प्रशासन डाकपत्थर से कुल्हाल तक नहर के किनारे सुरक्षा जाल लगाने का काम जल्द से जल्द पूरा करे. उन्होंने कहा कि भारत बंद को सफल बनाने के लिए कई गांवों में जनसंपर्क किया गया है. संरक्षण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक स्वराज चौहान, लक्ष्मी देवी, चौधरी राजू तोमर आदि धरने पर मौजूद थे.