विकासनगर , PAHAAD NEWS TEAM

विकासनगर के हरबर्टपुर में एक सिंचाई कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर दिनदहाड़े लाखों रुपये के जेवर व नकदी चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. हालांकि उसका दूसरा साथी झाड़ियों की आड़ में छिपकर भाग निकला। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया है, जबकि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. दोनों आरोपित सिचाई कर्मी के मोहल्ले के ही रहने वाले हैं।


हरबर्टपुर के आसन बाग में रहने वाली सरोज की पत्नी स्व. पालाराम सिचाई विभाग डाकपत्थर में कार्यरत हैं। 25 सितंबर को वह अपनी ड्यूटी पर गई थी, उस वक्त किसी के न होने से घर में ताला लगा हुआ था. चोरों ने बंद घर की तलाशी ली और दिन में ही ताला तोड़कर शांतिपूर्वक सारा सामान खंगाला। घर के अंदर से करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवर व नकदी चोरी हो गई। ड्यूटी से घर आने के बाद महिला कर्मचारी को चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिस पर चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जांच की और सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर सोमवार को वार्ड क्रमांक चार आसनबाग हरबर्टपुर निवासी आरोपी वीरपाल उर्फ मनोज को चोरी के सामान के साथ देहरादून रोड के पास मजार के पास से गिरफ्तार कर लिया. दूसरा आरोपी अमन उर्फ मोनू झाड़ियों में छिपकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक जोड़ी सोने की बाली, एक जोड़ी चांदी की पायल, तीन चांदी के सिक्के, 22 सौ रुपए नकद आदि बरामद किए हैं। कोतवाल प्रदीप बिष्ट के मुताबिक आरोपी को जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार युवक की तलाश जारी है.