विकासनगर , PAHAAD NEWS TEAM

वारियर्स गर्ल्स फाउंडेशन ने हरबर्टपुर से डाकपत्थर बैराज तक साइकिल रैली निकाली. साइकलोथोन के नाम से आयोजित रैली के माध्यम से समाज में बढ़ती नशे की लत को रोकने का संदेश दिया गया। रैली को क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में युवाओं के डूबने से देश का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है.

समाज में नशा के प्रति जागरुकता के लिए आयोजित साइकिल रैली हरबर्टपुर चौक से सुबह सात बजे शुरू हुई। इस मौके पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि नशा वर्तमान समय की सबसे बड़ी समस्या है. समाज में जिस तरह से नशा फैल रहा है, उससे देश का भविष्य माने जाने वाले युवाओं की स्थिति पर सवाल खड़े हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि नशा रोकने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। साइकिल रैली में क्षेत्र के डेढ़ सौ युवाओं ने भाग लिया और समाज से नशा मुक्ति का संदेश दिया. कार्यक्रम में फाउंडेशन की अध्यक्ष रेहाना सिद्दीकी ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने के लिए व्यापक प्रयास किया जा रहा है. रैली में प्रथम स्थान पर रहे सचिन पवार, उमेश प्रसाद भट्ट दूसरे और तुषार राठौर को तीसरे स्थान पर रहने के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भी दिए गए। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख जसविदर सिंह, असद आरफी, पुष्पेंद्र त्यागी, अतुल शर्मा, फाउंडेशन की उपाध्यक्ष प्रीति सैनी, देवेंद्र सैनी, नरेश सैनी, राजपाल, जसविदर सैनी, मोहिनी, अभिषेक, सलमान, प्रगति पुंडीर, सिद्धार्थ, पायल, संध्या, गौरव मौजूद रहे।