रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित गौरीकुंड में भारी भूस्खलन के कारण 13 लोगों के लापता होने की खबर है। हालांकि अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. देर रात से हो रही भारी बारिश आफत बन गई है.

देर रात बारिश के कारण चट्टानें गिरने की सूचना मिली, जिसके बाद एसडीआरएफ के साथ जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची, लेकिन रात में दिक्कतों के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा. इसके बाद सुबह बचाव कार्य फिर से शुरू किया गया, लेकिन बारिश एक चुनौती बनी हुई है।

उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदान तक भारी बारिश जारी है. मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौडी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, चमोली और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पूरे राज्य में 7 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पांच अगस्त के बाद पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है.

डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि पीएम-श्री स्कूलों का शीघ्र करें चिन्हिकरण