विकासनगर , PAHAAD NEWS TEAM

सहसपुर थाना क्षेत्र के पसोली में एक विधवा महिला की गोशाला में गांव के ही एक व्यक्ति ने आग लगा दी। उस पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। मामले में महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत की है। वहीं, थानाध्यक्ष ने मौके पर टीम भेजकर मामले की विस्तार से जांच करने के निर्देश दिए हैं।

पसोली निवासी शोभा देवी पत्नी संतराम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में कहा कि बुधवार को वह गांव के ही एक परिवार की सगाई में गई हुई थी। जब वह घर पहुंची , तो उसने देखा कि गाँव का एक व्यक्ति उसकी गोशाला में आग लगा रहा था। यह दृश्य देखकर, जब वह पास जाकर आरोपित को रोकने का प्रयास किया तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि उसने बमुश्किल से अपनी दो गायों और बछड़ों को आग से बचाया, लेकिन आग लगने से तीन बकरियां और चार मुर्गियां लापता हो गईं। महिला ने आग लगाने वाले व्यक्ति पर ही बकरियां गायब करने का भी आरोप लगाया। महिला का आरोप है कि इस मामले में उसने फोन पर पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचित किया लेकिन इस पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उधर, सहसपुर थानाध्यक्ष नरेंद्र गहलावत के अनुसार, पीड़ित परिवार बुधवार रात थाने आया था, पुलिस कर्मी मौके पर जांच करने गए थे। जांच में सामने आया कि महिला जिस व्यक्ति पर आरोप लगा रही है उसने कचरे में आग लगाई थी। आशंका है कि इस कूड़े से निकली चिंगारी के कारण गौशाला में भी आग लगी है। मामले की जांच की जा रही है, अगर जांच में सभी आरोप सही पाए जाते हैं, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।