देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

स्वयं सहायता समूह के बैनर तले रोजगार छिनने को लेकर महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण और बाल विकास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया . महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जताई। महिलाओं ने राजधानी के अंदर बड़ा आंदोलन करते हुए सरकार को सचिवालय तक मार्च करने की चेतावनी दी है.

आपको बता दें कि महिला अधिकारिता एवं बाल विकास कार्यालय में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं। जहां से उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया, जिससे नाराज महिलाओं ने विभाग के गेट पर बैठ कर प्रदर्शन किया. समूह की महिलाओं ने आरोप लगाया कि सरकार महिलाओं से नौकरियां छीनने की कोशिश कर रही है। ई-टेंडरिंग के जरिए बाहरी ठेकेदारों को काम सौंपना चाहता है। महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही ई-निविदा प्रक्रिया को समाप्त नहीं किया, तो महिलाओं राजधानी के अंदर बड़ा आंदोलन करते हुए सचिवालय कूच करने को बाध्य होंगी ।

स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का कहना है कि सरकार टेक होम राशन की योजना एक निजी कंपनी को सौंपने जा रही है। 562 करोड़ रुपये का यह टेंडर एक निजी कंपनी के हाथ में जाएगा। इस टेक होम राशन योजना से दो लाख महिलाएं जुड़ी हैं और जिस तरह से महिलाएं खाने के पैकेट बनाकर घर-घर पहुंचा रही हैं, इस कंपनी के आने से सभी का रोजगार छिन जाएगा.

उन्होंने कहा कि 10 महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं और हमे टेक होम राशन का काम दिया हुआ था . राशन की सफाई के बाद महिलाएं राशन की पैकेजिंग कर आंगनबाड़ी केंद्रों को देने का काम करती थीं, लेकिन जो टेंडर निजी कंपनी ले रही है, उसकी पैकिंग मशीन से की जाएगी और उसके बाद एक या दो महिलाओं को ही काम मिल पाएगा ।

इससे टेक होम राशन कई महिलाओं ने कर्ज लिया है। लेकिन अब महिलाएं मुश्किलों का सामना कर रही हैं और बेरोजगार हो जाएंगी।

स्वयं सहायता समूह की सदस्य पूजा त्रिवेदी का कहना है कि स्वयं सहायता समूह की दो महिलाओं को तिलू रौतेली का पुरस्कार मिला था, जो सचिवालय कूच के दौरान जलाने का काम किया जाएगा . साथ ही आज निदेशालय में अधिकारियों से बातचीत भी हुई लेकिन बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला। जिसके चलते आज को स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सचिवालय कूच करने का काम करेगी ।