देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

22 अगस्त को पूरे देश में भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन मनाया जाएगा. ऐसे में बाजार तरह-तरह की खूबसूरत रंग बिरंगी राखियों से सज चुके है. वहीं रक्षाबंधन के पर्व पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए इस बार खादी हाट से जुड़ी महिलाओं की ओर से विशेष इको फ्रेंडली राखियां तैयार की गई हैं. ये राखियां बांस से बनाई जाती हैं।

राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित खादी हाट की संचालक कविता चतुर्वेदी का कहना है कि खादी हाट द्वारा पहली बार पर्यावरण के अनुकूल राखियां तैयार की गई हैं. कुछ महीने पहले खादी हाट और बांस बोर्ड के बीच अनुबंध हुआ था। ऐसे में बांस से सुंदर सजावटी सामान तैयार कर उसका जो हिस्सा बचा है, उसे पर्यावरण के अनुकूल राखियां तैयार की जा रही हैं. जिसे महिलाएं इस बार अपने भाइयों के लिए रक्षाबंधन पर खरीदना काफी पसंद कर रही हैं।

आपको बता दें कि राजधानी देहरादून की कुछ स्थानीय महिलाओं द्वारा बांस की राखियां तैयार की जा रही हैं. राखी तैयार करने वाली महिलाओं का कहना है कि इन राखियों को तैयार कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है. जिस प्रकार भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेता है, उसी प्रकार आम लोगों को भी इन इको फ्रेंडली राखियों के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए।

वहीं अगर इन खूबसूरत बांस की राखियों की बात करें तो ये राखियां बाजार में बिकने वाली राखियों के मुकाबले थोड़ी महंगी जरूर हैं। इको फ्रेंडली राखी की कीमत 100 रुपये रखी गई है।