नैनीताल : उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू अपने दो दिवसीय दौरे पर आज रविवार को नैनीताल पहुंचे हैं। नैनीताल पहुंचकर उन्होंने जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में उन्होंने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के आदेश भी दिए। इस दौरान मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण न फैले इसको लेकर सरकार गंभीर है। साथ ही हर रोज उत्तराखंड विशेष कर पर्यटन स्थलों की मॉनिटरिंग उनके द्वारा खुद की जा रही है। सरकार के द्वारा वीकेंड के मौके पर पर्यटक स्थलों पर आ रहे लोगों पर सख्ती की गई है। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने पर लगाम लगाई जा सके।

कई समस्याओं को लेकर मुख्य सचिव ने की चर्चा
मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ंने कहा कि नैनीताल समेत उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों पर पार्किंग की समस्या है। जिसको लेकर सरकार गंभीर है। जिला प्रशासन के द्वारा कुछ प्रस्ताव बनाए हैं जिनकी भार क्षमता पर अध्ययन चल रहा है। वहीं उन्होंने राज्य सरकार को लगातार हाईकोर्ट से लग रही फटकार और कोर्ट में गलत शपथ पत्र पेश करने के मामले पर मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार अपना पक्ष कोर्ट में बेहतर तरीके से रख रही है। इसके साथ ही उन्होंनें उत्तराखंड की कई समस्याओं को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही सभी समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।