दिनांक 05 सितम्बर 2022, उत्तरकाशी

आत्म-चिंतन – उत्तरकाशी गंगोत्री आध्यात्मिक साधना शिविर।’’

चिन्मय मिशन के तत्वाधान में ब्रह्मचारी कौशिक चैतन्य जी द्वारा ‘‘आत्म-चिंतन’’ – आध्यात्मिक साधना शिविर का आयोजन तपोवन कुटी आश्रम, उजेली, उत्तरकाशी में दिनांक 5 से 11 सितम्बर 2022 तक किया जा रहा है। इस आवासीय साधना शिविर में प्रतिभागी साधक गण ‘दृग दृश्य विवेक’, ‘अपरोक्षानुभूति’ एवं ‘शिव संकल्प सूत्र’ ग्रंथों के माध्यम से वेदांत का गहन अध्ययन करेंगे तथा ‘विष्णुसहस्रनाम’ एवं ‘सुंदरकाण्ड’ के पाठ और गंगा दर्शन पूजन आदि के द्वारा अपनी भक्ति को पुष्ट करेंगे। इसके अतिरिक्त दो दिन गंगोत्री दर्शन एवं नचिकेता ताल ट्रेकिंग का आयोजन भी किया गया है।

साधना शिविर का आज दिनांक 5 सितम्बर प्रातः 8 बजे से ब्रह्मचारी कौशिक चैतन्य जी द्वारा विधिवत शुभारम्भ किया गया। प्रातःकालीन सत्र में गुरू पूजन के बाद आदिगुरू भगवान शंकराचार्य रचित दृग दृश्य विवेक ग्रंथ पर कक्षा/प्रवचन प्रारम्भ हुआ।

दिनांक 5 से 11 सितम्बर तक चलने वाले इस आवासीय साधना शिविर में लखनऊ, दिल्ली, मुम्बई, जयपुर, बैंगलोर, कानपुर, जलगांव, कोलकाता आदि क्षेत्रों से आये साधक भाग ले रहे हैं।