उत्तरकाशी :

पिछले दिनों थाना कोतवाली उत्तरकाशी में एक व्यक्ति श्री मुकेश सेमवाल निवासी ग्राम बनाड़ी पो0 गडोली ब्लॉक चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि उनके बैंक खाते से दि0 26.07.2020 को ऑनलाईन धोखाधड़ी (गूगल पे OTP) से जनपद देहरादून से 291000 रु. की अवैध निकासी की गई है तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी में तत्काल मोबाईल धारक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 420 में अभियोग पंजीकृत किया गया। श्री पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा अभियोग की गम्भीरता को देखते हुये थानाध्यक्ष कोतवाली श्री महादेव उनियाल को अपराध के अनावरण हेतु टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। श्री दीवान सिंह मेहता पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण में व उ0नि0 अशोक कुमार के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस व एसओजी उत्तरकाशी की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम के द्वारा मोबाईल नम्बर के धारक का पता ज्ञात किया गया व शिकायतकर्ता के बैंक खाते की IMPS डिटेल प्राप्त की गई। बैंक खाते के IMPS डिटेल से वादी के बैक खाते से धनराशि पेटीएम एकाउंट में स्थानान्तरित होना तथा पेटीएम अकाउंट से पुनः अन्य खाताधारकों के बैंक अकाउंट में स्थानान्तरित होना पाया गया।
पुलिस टीम द्वारा अपराधी खाताधारकों की गिरफ्तारी हेतु करीब एक माह से दिल्ली,नोएडा, गाजियाबाद,लखनऊ,कानपुर,मेनपुरी,बुलन्दशहर व गुडगाँव में प्रभावी सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्तों की तलाश की गई।

मुखबीर की सहायता से घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को दौलतपुर शराब के ठेके के सामने जनपद गाजियाबाद उ0प्र0 से वाहन व वाहन में रखे 125000/-रुपये,लेपटॉप, मोबाईल फोन व सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि वह अपने वाहन से विभिन्न स्थानों से भिन्न भिन्न मोबाईल नम्बरों से जनता के लोगों को कॉल कर उनके बैंक खाते की डिटेल व खाते की जानकारी प्राप्त कर पैंसे अपने पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं। तथा उक्त वाहन उनके द्वारा धोखाधडी के पैंसो से अर्जित की गई है।
रफ्तार अभियुक्त-
1- गोविन्द झा पुत्र श्री सुरेश झा निवासी Y इन्कलेव मकान नं0 611 फेस 1 छपरौला थाना विसरक ग्रेटर नोएडा उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष ।
2-सुमित सिंह रावत पुत्र श्री रोशन सिंह रावत उम्र 23 वर्ष निवासीY इन्कलेव मकान नं0 611 फेस 1 छपरौला थाना विसरक ग्रेटर नोएडा उ0प्र0 |
बरामद माल-
1-125000/- रुपये नगद
2-लेपटॉप 02 चार्जर
3-15 मोबाईल फोन मय 05 चार्जर
4-13 मोबाईल सिम
5-एक वाहन स्कोर्पियो