5.75 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धरासू में 01 अभियुक्त गिरफ्तार

धरासू – उत्तरकाशी
जनपद के पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा के जनपद उत्तरकाशी को नशामुक्त किये जाने के अभियान को सफल बनाने हेतु उत्तरकाशी पुलिस इस ओर लगातार कार्यवाही कर रही है, जिसमे पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर अंकुश लगाए जाने हेतु दिन-रात सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके क्रम में विगत रविवार देर रात्रि को थाना धरासू पुलिस द्वारा टीम गठित कर भैरव मंदिर नगुण बैरियर के पास संदिग्ध व्यक्तियों/तस्करों की चैकिंग की जा रही थी, चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति अभिषेक पुत्र मदन लाल निवासी ग्राम चकोन धनारी जिला उत्तरकाशी को चैक किया गया तो उसके कब्जे से 5.75 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई ।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना धरासू में उक्त अभियुक्त के विरुध्द NDPS Act की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

ये खबर भी पढ़े

52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद के पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद को नशा मुक्त किये जाने हेतु अभियान चलाया हुआ है जिसमे उनके द्वारा नशे के सौदागरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। अभियान को सफल बनाने एवं जनपद को नशा मुक्त किये जाने हेतु उत्तरकाशी पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।जिसके क्रम में विगत रविवार की रात्रि को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों/तस्करों की चैकिंग की गई, चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति सूर्यप्रकाश नौटियाल पुत्र श्री गोविंद बल्लभ निवासी ग्राम व पो0 मातली तह0 डुंडा जनपद उत्तरकाशी को PWD जाने वाला तिराहा मातली उत्तरकाशी से 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी में उक्त अभियुक्त के विरुध्द आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) में अभियोग पंजीकृत किया गया है।