भारी बारिश में गाँव पहुँचकर जरूरतमंदो की मदद करने पर गाँव के निवासियों द्वारा पुलिस की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया
कोरोना काल के दौरान ऑपरेशन “मिशन हौसला” के तहत उत्तरकाशी पुलिस का गरीब,असहाय,बीमार, बुजुर्ग व अन्य जरुरतमंद व्यक्तियों के प्रति मानवीय रुख लगातार बरकरार है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचाव, रोकथाम हेतु जारी गाइडलाइन एवं सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आमजन के डाउट्स व समस्याओं के समाधान हेतु रोज समय 11:00 AM से 12:00 PM तक उत्तरकाशी पुलिस फेसबुक पेज(Uttarkashi Police Uttarakhand) पर एस0पी0 उत्तरकाशी श्री मणिकांत मिश्रा के आज के Live Session के दौरान पुरोला थानाक्षेत्र के सौंदाड़ी गांव के निवासी सचेन्द्र राणा द्वारा अवगत कराया कि “हमारे यहां 23 लोग कोरोना पॉजिटिव है, गाँव को कंटेनमेंट ज़ोन बनाया गया है, जिस कारण यहाँ के अर्थिक रुप से कमजोर निवासियों को कॉफी दिक्कते हो रही है” जिस पर एस0पी0 उत्तरकाशी व सी0ओ0 बड़कोट द्वारा संज्ञान लेते हुये उक्त सम्बन्ध में जरुरतमंदो की आवश्यक मदद हेतु थानाध्यक्ष पुरोला को निर्देशित किया गया। जिस पर थानाध्यक्ष पुरोला श्री प्रदीप तोमर आवशयक खाद्धान सामग्री लेकर पुलिस टीम के साथ मानवता का परिचय देते हुयेआज 13.05.2021 को भारी बारिश में सौंदाड़ी गॉव पहुँचकर गॉव के जरुरतमंद निवासीयों की मदद की गयी।
१- रमेश लाल पुत्र स्वo डब्लू जिनकी की पत्नी कोरोना पॉजेटिव है छोटे बच्चे है के घर घर पर खाद्य सामग्री दी गयी।
२- वृद्घ महिला सुलोचना पत्नी स्वo गोपाल ने बताया की उसके बच्चों ने अकेला छोड़ रखा है कोई भी उसकी देखभाल करने वाला नहीं है इनको खाद्य व दवा किट दी गयी।
३-कविता पत्नी रोशन ने बताया की उसका छोटा बच्चा है दूध नहीं है, इनको दूध की व्यवस्था की गयी।
४- वृद्ध महिला 70 वर्षीय कमली देवी पत्नी स्वo बचनदास ने बताया की उसके घर पर खाने के लिए राशन नहीं है पुलिस द्वारा इनको भी खाद्यान वितरित किया गया। भारी बारिश में गाँव पहुँचकर लोगो की मदद करने पर उक्त लोगों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया। अन्य ग्रामवासियों द्वारा भी पुलिस के इस मानवीय कार्य की भूरी-भूरी प्रंशसा की गयी।