उत्तरकाशी , PAHAAD NEWS TEAM

जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर मातली क्षेत्र में ऑलवेदर सड़क के निर्माण के बीच डंपिंग जोन की आड़ में काश्तकारों की 20 एकड़ भूमि मलबे की भेंट चढ़ गई है. सड़क के मलबे से खेतों और सिंचाई नहरों को नुकसान होने से स्थानीय ग्रामीण परेशान हैं। इस संबंध में क्षेत्र के किसानों ने डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात कर समस्या के समाधान की मांग की है.

काश्तकारों ने जिला मुख्यालय पर डीएम को पत्र भेजकर कहा है कि संबंधित ठेकेदार ने ग्रामीणों को धोखे में रखते हुए डंपिंग जोन के लिए सरकार से अनुमति ली है और लगातार मलबा डाला जा रहा है. इससे उनके खेत और नाले क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। भविष्य में बरसात के मौसम में खेतों के नष्ट होने का अंदेशा है। साथ ही फसल बर्बाद हो रही है।

इस दौरान ग्रामीण वाचस्पति नौटियाल, प्रवीण, रामकृष्ण नौटियाल ने कहा कि जब से यहां डंपिंग जोन बनाया गया है तब से हरी-भरी जमीन बंजर होती जा रही है. सभी ने जिलाधिकारी से संबंधित ठेकेदार का डंपिंग जोन परमिट रद्द करने, सिंचाई नहरों के पुनर्निर्माण और नष्ट हुई फसलों के मुआवजे की मांग की है.