उत्तरकाशी , पहाड़ न्यूज टीम

एक स्कूटी अनियंत्रित होकर धोतरी रोतलधार नामक स्थान पर गहरी खाई में जा गिरी, तीन युवक उक्त स्कूटी में सवार थे, सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई, उक्त में हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

एसडीआरएफ ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 18 जून 2022 को एसडीआरएफ की टीम को जिला नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी से सूचना मिली कि धोतरी रोतलधार नामक स्थान के पास एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई. उक्त सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षक महिपाल सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम एसडीआरएफ पोस्ट उजेली से तत्काल रवाना हो गई.

मौके पर पहुंचने के बाद एसडीआरएफ की टीम को पता चला कि उक्त वाहन में 03 स्थानीय युवक सवार थे. धोतरी रोतलधार नामक स्थान के पास जब स्कूटी अनियंत्रित हुई तो वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई और करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

एसडीआरएफ की टीम ने तीनों शवों को 150 मीटर गहरी खाई में उतरकर मुख्य मार्ग पर लाकर शव बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस को सौंप दिया.

मृतकों के नाम-

  1. मोहन लाल (40) पुत्र फगणदास, निवासी मुखेम पट्टी उपली रमोली, टिहरी गढ़वाल
  2. सोहन लाल (38) पुत्र फगणदास, निवासी मुखेम पट्टी उपली रमोली, टिहरी गढ़वाल
  3. हर्ष लाल (45) पुत्र शांति लाल निवासी पोखरियाल गांव उत्तरकाशी