उत्तरकाशी , पहाड़ न्यूज टीम

यात्रियों से भरी बस यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 लोग सवार थे। जो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अब तक 17 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के यात्रियों की एक बस यमुनोत्री हाई पर डामटा के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. बस में करीब 30 यात्री सवार थे। वहीं, जैसे ही बस खाई में गिरी, बस दो हिस्सों में बंट गई। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, क्यूआरटी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने भी डॉक्टरों और एंबुलेंस की टीम को मौके पर रवाना होने का आदेश दिया था। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी डामटा और सीएचसी नौगांव लाया जा रहा है। आपदा प्रबंधन अधिकारी के मुताबिक बचाव दल अब तक 17 लोगों के शव बरामद कर चुका है. वहीं, पांच घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है.