उत्तरकाशी जिला पुलिस की एसओजी टीम ने 1.6 लाख मूल्य के 11 मोबाइल बरामद किए ।

उत्तरकाशी, पहाड़ न्यूज टीम

महिला कांस्टेबल रंजीता रावत ने बहुत सराहनीय काम किया है बेंगलुरू से श्री यमुनोत्री धाम यात्रा पर आयी श्रद्धालु की खो गई सोने की चैन को W/Ct. रंजीता रावत ने अथक प्रयासों से ढूंढकर उन्हें सकुशल सौंपी जिसे पाकर महिला बहुत प्रसन्न हुईं। बेंगलुरू यमुनोत्री धाम यात्रा पर निकली एक महिला भक्त शक्ति तिवारी की सोने की चेन यमुनोत्री मंदिर के दर्शन के दौरान खो गई थी तो महिला आरक्षक रंजीता रावत ने खोई चेन बरामद कर महिला को लौटा दिया.

उधर, उत्तरकाशी जिला पुलिस की एसओजी टीम को डेढ़ लाख रुपये से अधिक कीमत के 11 चोरी हुए मोबाइल बरामद हुए. बुधवार को एसपी अर्पण यदुवंशी ने सभी लोगों के फोन लौटा दिए। इन लोगों के चेहरे लंबे समय से खोए हुए सेलफोन को वापस पाकर खुशी से चमक उठे। एसपी ने साइबर टीम की सराहना करते हुए ढ़ाई हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की ।

एसपी यदुवंशी के मुताबिक हाल के वर्षों में पुलिस थानों में मोबाइल फोन गुम होने की कई शिकायतें मिली हैं. जिन्हें पुलिस साइबर टीम की निगरानी में बरामद कर लिया गया है। जिसकी कीमत करीब एक लाख साठ हजार रुपये है। उन्होंने सलाह दी कि किसी से भी पुराना फोन खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। साथ ही अगर आपका फोन गुम हो जाए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।