उत्तरकाशी , पहाड़ न्यूज़ टीम

यमुनोत्री हाईवे के लगातार बाधित होने से यात्री परेशान हो रहे हैं. शुक्रवार की सुबह रानाचट्टी के पास भूस्खलन के कारण फिर बाधित हुआ यमुनोत्री हाईवे भी आज चौथे दिन भी बाधित है. इससे यमुनोत्री धाम यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई है। मार्ग को खोलने के लिए एनएच की ओर से भूधंसाव वाली जगह पर वायरक्रेट लगाई जा रही है, लेकिन इसके बाद भी मार्ग को विधिवत साफ होने में कम से कम चार दिन और लगेंगे।

मार्ग की बदहाली को देखते हुए अब ज्यादातर यात्री यमुनोत्री धाम यात्रा रद्द कर गंगोत्री व केदारनाथ धाम की ओर बढ़ रहे हैं। शुक्रवार शाम को यमुनोत्री हाईवे 11 घंटे बाद छोटे वाहनों के लिए साफ हो गया, लेकिन बड़ी बसों का रूट खुलने में करीब चार दिन का समय लग सकता है। शुक्रवार को सड़क जाम के दौरान डामटा से लेकर जानकीचट्टी तक 1500 से अधिक वाहनों में 12 हजार से अधिक यात्री फंसे रहे.

वहीं, आज सुबह से मार्ग खोलने के लिए अब रानाचट्टी में भू धंसाव पर एनएच की ओर से वायरक्रेट लगाई जा रही है, जिसमें यात्रियों को छोटे वाहनों को रोक-रोक कर भेजा जा रहा है. इससे यात्रा बाधित बाधित हो रही है। एसडीएम शालिनी नेगी ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश पर जानकीचट्टी के लिए शटल सेवा शुरू की गई है, जिससे छोटे वाहनों को काम रोककर यमुनोत्री धाम भेजा जा रहा है. यात्री छोटे वाहनों से जानकीचट्टी जाएंगे और यमुनोत्री धाम के दर्शन कर बड़कोट लौटेंगे।