उत्तरकाशी , PAHAAD NEWS TEAM

इन दिनों चारधाम सड़क परियोजना के तहत यमुनोत्री हाईवे पर चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. प्रशासन ने निर्माण एजेंसी को आवागमन के लिए राजमार्ग को पांच घंटे के लिए बंद करने का आदेश दिया है। वहीं आठ घंटे के बाद भी हाईवे नहीं खुल पा रहा है. इससे ओजरी व गीठ पट्टी के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं एनएच के कार्यपालक अभियंता राजेश पंत का कहना है कि कटिंग का मलबा हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं. मलबा हटते ही यातायात बहाल हो जाएगी ।

आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए चौड़ीकरण कार्य को तेज गति से पूरा करने के लिए खनेड़ा किसाला के पास प्रशासन ने 12 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आवागमन पूर्ण रूप से बंद रखने का आदेश दिया है. सोमवार शाम 5.30 बजे के बाद भी आवाजाही बंद होने से गीठ व ओजरी पट्टी के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

कई ग्रामीण अपने छोटे बच्चों के साथ हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे थे। ग्रामीण प्यारे लाल उनियाल, संदीप सिंह, महावीर, अजय, विनोद, बर्फिया आदि ने निर्माण एजेंसी पर प्रशासन की आड़ में जनता को परेशान करने का आरोप लगाया है. वहीं, शाम को भी हाइवे आवाजाही के लिए नहीं खुल सका. इधर एनएच के कार्यपालक अभियंता राजेश पंत का कहना है कि कटान का मलबा हटाने के निर्देश दिए गए हैं. मलबा हटते ही यातायात बहाल हो जाएगी ।