हल्द्वानी , PAHAAD NEWS TEAM

कांग्रेस कमेटी गुरुवार को हल्द्वानी रामलीला मैदान में विजय संकल्प शंखनाद रैली करने जा रही है. कांग्रेस पार्टी अपने चुनावी अभियान की शुरुआत रैली के जरिए करेगी। भाजपा छोड़कर कांग्रेस में वापसी कर चुके पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का स्वागत करने के बहाने कांग्रेस अपनी एकजुटता महसूस करेगी। कांग्रेस में गुटबाजी की बातें बार-बार सामने आ रही हैं.

विजय संकल्प शंखनाद की रैली में पूर्व सीएम हरीश रावत के अलावा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह प्रमुख रूप से शामिल होंगे. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे. कांग्रेस 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं के रैली में शामिल होने की बात कह रही है. कांग्रेस की रैली को बीजेपी पर पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है. रैली सुबह 10 बजे से होनी है। इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी पदाधिकारियों ने रैली में पहुंचने की अपील की है.

कांग्रेसी अनशन पर बैठे रहे

10 नवंबर को विजय संकल्प शंखनाद रैली की अनुमति नहीं मिलने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्वराज आश्रम में मौन अनशन किया. पूर्व सीएम हरीश रावत के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, प्रचार समिति अध्यक्ष सुमित हृदयेश, प्रवेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल, हेमंत बगड़वाल, एनबी गुणवंत, हुकम सिंह कुंवर, संध्या डालाकोटी आदि शामिल रहें. कांग्रेसियों ने भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।