टिहरी,

मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला खेल विभाग द्वारा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाडियों एवं उनके प्रशिक्षकों हेतु सम्मान समारोह कार्यक्रम में चयनित उदीयमान खिलाडियों हेतु चौक वितरण कार्यक्रम, बास्केटबाल प्रतियोगिता एवं उपविजेता खिलाडियों को पुरूस्कार, फुटबाल प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों को पुरुस्कार, क्रॉसकन्ट्री दौड में स्थान प्राप्त खिलाडियों को पुरुस्कार प्रदान किये गये।
जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पोरी ने बताया कि दिनांक 2 से 5 जून, 2023 तक एल.एन.सी.टी. यूनवर्सिटी भोपाल में आयोजित बीएसएफआई अन्डर-18 जूनियर नेशनल चौम्पिशियन बालक/बालिका के उत्तराखण्ड सॉफ्टबाल / बेसबाल जूनियर टीम के लिए जनपद के 21 चयनित हुए। 6 से 9 अप्रैल, 2023  तक जालन्द पंजाब में आयोजित प्रथम सीनियर नेशनल बैसबाल सॉफ्टबाल चौम्पियनशिप ( महिला/पुरुष) उत्तराखण्ड टीम में 05 बालिकाओं का चयन किया गया। 3 से 5 मार्च 2023 तक मलेशिया की राजधानी क्वालालम्पुर के टिटसी वांगसा स्टेडियम में अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया । उपरोक्त सभी खिलाडियों तथा उनके प्रशिक्षकों को भी खेल विभाग द्वारा पुरस्कार एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वर्ष 2023-24 में उदीयमान के कुछ खिलाडियों को चौक वितरित कर तथा कुछ को डी०बी०टी०के माध्यम से धनराशि खातों में भुगतान कर योजना का प्रारम्भ किया गया। कासकन्ट्री दौड का आयोजन अन्डर-14 बालक वर्ग में राघवेन्द्र मदरमेरीकल स्कूल प्रथम, अनीश स्वामी प्रेमानन्द द्वितीय, अनिकेत ओमकारानंद स्कूल मुनिकीरेती तृतीय मनीष भरत मन्दिर स्कूल चौबा, शुभम भरत मन्दिर पाँचवा व सुजल स्वामी प्रेमानन्द ने छटा स्थान प्राप्त किया। अन्डर-17 बालिका वर्ग में शीतल रा०ई०का पावकी देवी प्रथम, श्रेया ओमकारानंद मुनिकीरेती द्वितीय, नैन्सी भरत मन्दिर इका० मुनिकीरेती तृतीय प्रीति पी०जी० कॉलेज चौथा, रीना स्वामी प्रेमानन्दः पाँचवा व रिचा पूर्णानंद इण्टर कॉलेज ने छटा स्थान प्राप्त किया।
अन्डर- 17बालक वर्ग अखिलेश पंवार पूर्णानंद इ०का० मुनिकीरेती प्रथम, सोनू धीमान पंजाब क्षेत्र इ०का० द्वितीय, करन साहनी श्रीपूणांनद इका० मुनिकीरेती तृतीय, आर्यन सिंह पूर्णानंद इ०का मुनिकीरेती चौथा स्थान, शानू श्रीपूर्णानंद इसका पाँचवा स्थान पर पीयूष नेगी ओमकारानंद स्कूल मुनिकीरेती छटा स्थान प्राप्त किया। पुरूष ओपन वर्ग में सचित सेमवाल पीजी कॉलेज प्रथम, विकास सिंह पी०जी० कॉलेज द्वितीय, धीरज सिंह पी०जी० कॉलेज तृतीय, मन्दीप सिंह एम०आई०टी० ढालवाला चौथा, अजेन्द्र सिंह पी०जी० कॉलेज पोचवा तुषार एस०बी०एम०इण्टर कॉलेज में छटा स्थान प्राप्त किया।
महिला ओपन वर्ग में पी०जी० कॉलेज की ममता प्रथम, करीना द्वितीय, निशा तृतीय शिवानी चतुर्थ, ललिता पंचम व तमन्ना ने छठा स्थान प्राप्त किया। बास्केटबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 29 अगस्त 2023 तक ओमकारानंद सरस्वती निलयम स्कूल मुनिकीरेती में किया गया। प्रतियोगिता अन्दर – 14 बालक वर्ग में ओएस०एन०विजेता एवं हिमालयन ऐकडमी उपविजेता एवं अन्दर- 14 बालिका में एलिट हारा विजेता एवं ओ०एस०एन० उप विजेता तथा सीनियर बालक वर्ग में ओएस विजेता एवं एलिट हाउस विजेता सीनियर बालिका वर्ग में एलिट हाउस विजेता एवं ओ०एस०एन० विजेता टीमों को आकर्षक पुरुस्कार प्रदान किये गये। फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बी०पुरम एवं मैनार इलेवन के खेला गया जिसमें पैन्तर इलेवन ने की०पुरम को 1-0 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों का ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी  एवं पूर्व प्रमुख मस्ता सिंह नेगी द्वारा पुरुस्कार वितरित किये गये। कॉसकन्ट्री दौड़ में प्रत्येक आयु वर्ग में प्रथम से छरू स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों एवं उनके प्रशिक्षको मा० मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडियों को  तथा बास्केटबाल प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीमों को चौक वितरण/पुरूस्कारअध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती रोशन रतूडी के द्वारा प्रदान किये गये।