बेरीनाग : तहसील मुख्यालय स्थित जीआईसी के खेल मैदान में रामपुर के एक व्यक्ति द्वारा आयोजित मेले व प्रदर्शनी के मामले ने तूल पकड़ लिया है . बजरंग दल के प्रांतीय सुरक्षा प्रमुख सोनू पांडे और मंडल मंत्री कैलाश जोशी के नेतृत्व में बजरंग दल और विहिप के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी रीना जोशी से मुलाकात की. जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बेरीनाग में 25 दिवसीय मेला लगाने की अनुमति नियमों को ताक में रखकर दी गयी है।

मेले के आयोजकों पर आरोप : ज्ञापन में कहा गया है कि मेले के आयोजक ने अपने साथियों तक का सत्यापन नहीं किया. जिसके आधार पर पुलिस ने मेले के आयोजक का ही चालान पुलिस के द्वारा किया गया है। साथ ही पूरा खेल का मैदान उनके कब्जे में है। जिससे भर्ती सहित अन्य तैयारियों में लगे युवाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मेले में बिना जीएसटी के लाखों का माल बेचने की तैयारी की जा रही है। जिससे स्थानीय व्यापारियों को भी परेशानी हो रही है।

मेलों के आयोजन पर रोक लगाने की मांग : ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि मेलों में लगाए जाने वाले झूलों सहित खतरनाक खेलों की व्यवस्था नियमों के विरुद्ध है। मेले में आये सभी लोगों को मूल निवास स्थान से सत्यापन लाने के बाद स्थानीय स्तर पर सत्यापन करने को कहा जाए । देवभूमि में बिना जांच पड़ताल के यहां आकर शांतिपूर्ण माहौल को प्रदूषित करने वालों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.

बजरंग दल और विहिप का कहना है कि अगर मेले की अनुमति जल्द वापस नहीं ली गई तो वे जिले भर में जोरदार आंदोलन करेंगे. ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री विनीत पाठक, सह जिला संयोजक हरीश खड़ायत, जिला सह बलोपासना प्रमुख धीरज वर्मा आदि मौजूद रहे।