रुद्रप्रयाग : श्री केदारनाथ धाम वर्ष-2023 के सुचारू, सुदृढ़ एवं सफल प्रबंधन के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारी एवं व्यवस्था कर रहे हैं. श्री केदारनाथ धाम में संबंधित विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाएं व तैयारियां समय पर सुनिश्चित की जाएं।

इसके लिए जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में डीडीएमए को यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू करने के निर्देश दिए थे ताकि केदारनाथ धाम में संबंधित विभागों द्वारा की गई तैयारियां समय पर पूरी की जा सकें. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद डीडीएमए ने सोमवार से केदारनाथ यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है.

कार्यपालन यंत्री डीडीएमए प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में सोमवार से केदारनाथ यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.05 मार्च 2023 तक यात्रा मार्ग और धाम से बर्फ हटाने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. जबकि बर्फ हटाने वाले कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि जारी है।