विकासनगर : उत्तराखंड के विकासनगर में मशरूम की सब्जी खाना एक परिवार को काफी महंगा पड़ गया है। मशरूम की सब्जी खाने की वजह से पति-पत्नी की मृत्यु हो गई है मामला विकासनगर का है।

विकासनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत जंगली मशरूम खाने से पति पत्नी की मृत्यु हो गई। बताया गया देवी थला निवासी भरत सिंह और बामू देवी बुधवार को भद्र राज मंदिर देव दर्शन के लिए गए थे। मंदिर से वापस घर लौटते हुए उन्होंने रास्ते में जंगली मशरूम सब्जी बनाने के लिए इकट्ठा किया।

बताया जा रहा है घर आकर दोनों में जंगली मशरूम की सब्जी बनाई। कुछ सब्जी उन्होंने टिफिन में रखकर देहरादून में पढ़ने वाले अपने बेटे को दे दी। जो कि घर आया हुआ था। और सब्जी लेकर देहरादून चला गया। इसके बाद रात में खाना खाते हुए भरत सिंह ने अपने पिता को भी जंगली मशरूम की सब्जी भोजन के साथ दी। लेकिन पिता ने सूखी सब्जी खाने से मना कर दिया जबकि बेटे को दी गई सब्जी का रंग काला पड़ गया था , जिस कारण बेटे ने सब्जी नहीं खाई लेकिन देवी थला में उपस्थित पति पत्नी ने जंगली मशरूम की सब्जी खा ली ,देर रात दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी , जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है गंभीर हालत होने पर पति भरत सिंह को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां वेंटिलेटर नहीं मिलने के कारण उसे देहरादून के एक ने एक प्राइवेट अस्पताल में भेज दिया गया , जहां इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई।

भारत मजदूर संगठन ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उत्तराखंड सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया।