विकासनगर , PAHAAD NEWS TEAM

सहिया घाटी खेल समिति ने तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें ओपन कबड्डी में जींद हरियाणा की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं, देहरादून की ककाड़ी गांव की टीम दूसरे नंबर पर रही। जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने विजेता टीमों को मेडल देकर पुरस्कृत किया।

सहिया मंडी परिसर के मैदान में पहली बार समिति द्वारा सहिया घाटी खेल सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने शिरकत की. इस दौरान कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया.

जिसमें ओपन कबड्डी में जींद हरियाणा की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं, देहरादून के ककाड़ी गांव की टीम दूसरे नंबर पर रही। जिला पंचायत अध्यक्ष ने विजेता टीमों को मेडल देकर किया पुरस्कृत

समिति अध्यक्ष अनिल तोमर ने बताया कि 13 मई से पहली बार कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें कई राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि ऐसे आयोजन होने चाहिए. इस प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने भाग लिया। इससे खिलाड़ियों को अधिक प्रोत्साहन मिलता है।