टिहरी,

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुखमाल गांव के विपिन राणा और हरिओम राणा का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव के लिए हुआ है। विद्यालय के शिक्षक लवजीत बधानी ने बताया जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव में कक्षा 10 के विपिन राणा ने उच्च तकनीकी युक्त भारतीय शौचालय, कक्षा 8 के हरिओम ने वेस्ट कूड़े को जलाकर बिजली के उत्पादन का माॅडल प्रस्तुत किया। दोनों छात्रों के माॅडल राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव के लिए चयनित हुए हैं। दोनों छात्रों का चयन होने पर खंड शिक्षा अधिकारी पूनम चैहान, बीडीसी सदस्य राकेश राणा, प्रधान मीना देवी, ब्लाॅक समन्वयक तेजेंद्र जयाडा, राजकीय शिक्षक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष नीरज पैन्यूली, प्रधानाचार्य अनबीर सिंह बिष्ट ने बधाई दी है।