भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 499 मैच खेले हैं। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन करेंगे। अब तक कोहली का अंतरराष्ट्रीय करियर काफी अच्छा रहा है. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से क्वीन्स पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले मैच में कोहली शानदार लय में नजर आए थे. उन्होंने 182 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 76 रन बनाकर सधी हुई पारी खेली। कोहली ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं.

विराट ने अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने अब तक अपने करियर में 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 48.88 की औसत से 8555 रन, वनडे में 57.32 की औसत से 12898 रन और टी20 इंटरनेशनल में 52.73 की औसत और 137.96 की स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं।कोहली ने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं. उन्होंने अब तक 75 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 131 अर्धशतक भी लगाए हैं. उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 245 रन है।

500 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी

विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय करियर में 500 मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बन जाएंगे. अब तक सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने अपने करियर में 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय कैप वाले शीर्ष 10 खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर- 664 मैच.
महेला जयवर्धने- 652 मैच.
कुमार संगाकारा- 594 मैच.
सनथ जयसूर्या- 586 मैच.
रिकी पोंटिंग- 560 मैच.
महेंद्र सिंह धोनी- 538 मैच.
शाहिद अफरीदी- 524 मैच.
जैक कैलिस- 519 मैच.
राहुल द्रविड़- 509 मैच.
विराट कोहली- 499 मैच.

हरेला कार्यक्रम से एक रात पहले एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब द्वारा वृक्षारोपण किया गया।