पौड़ी : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री व श्रीनगर विधायक डॉ. धनसिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र सीएचसी में मरीजों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में करीब 5 माह से पानी की समस्या है।

गर्भवती महिलाओं को होती है परेशानी प्राकृतिक नजारों से सराबोर पर्यटन क्षेत्र खिर्सू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 5 माह से पानी का संकट बना हुआ है. जिससे अस्पताल आने वाले मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी की सबसे बड़ी समस्या गर्भवती महिलाओं और उनकी देखभाल करने वालों को होती है। इस सीएचसी में पानी, शौचालय आदि के अभाव में काफी दिक्कतें होती हैं।

अधिकारी ने समस्या के समाधान का दिया आश्वासन : हालांकि करोड़ों की पम्पिंग पेयजल योजना ढिकालगांव के माध्यम से खिर्सू व आसपास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जा रही है. लेकिन इस अस्पताल में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे यहां आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों के साथ ही अस्पताल में तैनात स्टाफ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यहां खिर्सू प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जीशान मलिक ने बताया कि विभाग के अधिकारियों व पेयजल विभाग के अधिकारियों को पेयजल की कमी से अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि पानी का कनेक्शन मिलने से जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा।

मसूरी की समस्याओं को लेकर मसूरी ट्रेडफेयर …,, का धरना प्रदर्शन