मसूरी , पहाड़ न्यूज टीम

जून के दूसरे शनिवार-रविवार को लगातार दो दिन की छुट्टी होने के कारण शनिवार की शाम तक मसूरी पर्यटकों से पूरी तरह खचाखच भरा रहा. शहर के लगभग सभी होटल-गेस्ट हाउस पर्यटकों द्वारा पूरी तरह से बुक हैं और यही हाल आसपास के पर्यटन स्थलों जैसे कैम्पटी क्षेत्र, बुराशंखण्डा, धनोल्टी, काणाताल , आदि का भी है।

शनिवार सुबह 8 बजे से किंक्रेग-लाइब्रेरी-जीरो प्वाइंट कैम्पटी रोड तक जाम शुरू हुआ और यह स्थिति रात करीब 11 बजे तक बनी रही. वाहन रेंगते हुए चल रहे थे। सबसे ज्यादा नुकसान लाइब्रेरी चौक पर हुआ, जहां कैम्पटी की ओर जाने वाली सड़क की बोटल नेक एक समय में केवल एक तरफ से वाहनों को ही गुजरने देती थी। यहां बस या ट्रक आते ही जाम लग जाता है।

शाम ढलने के बाद उमड़ी भीड़

ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। मोतीलाल नेहरू मार्ग, लाइब्रेरी चौक से माल रोड स्थित अंबेडकर चौक, कुलड़ी क्षेत्र में मैसानिक लाज बस स्टैण्ड-पिक्चर पैलेस चौक- अपर माल रोड के घंटाघर, मलिंगार से चार दुकान लालटिब्बा तक दिन भर वाहन रेंगते हुए चलते रहे। शाम होते ही मॉल रोड पर भारी भीड़ लगनी शुरू हो गई, जो रात 12 बजे तक बनी रही। रेस्टोरेंट- ढाबों में रात के खाने के लिए लोगों को एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा.

शाम के बाद मसूरी पहुंचने वाले पर्यटकों को होटलों में कमरे खोजने के लिए काफी दौड़-भाग करनी पड़ी। कुछ पर्यटक देर रात 11 बजे तक होटलों में कमरे तलाशते दिखे। शनिवार को कैम्पटी फाल, भट्टा फाल, कंपनी गार्डन, जार्ज एवरेस्ट, गनहिल, मसूरी झील, चारदुकान-लालटिब्बा जैसे तमाम टूरिस्ट प्लेस सैलानियों से गुलजार रहे।

शाम के बाद लाइब्रेरी व कुलड़ी बाजारों की खूबसूरती देखने लायक थी। माल रोड पर एमडीडीए द्वारा बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर पर्यटकों ने दिन भर तस्वीरें लीं। पर्यटकों ने मसूरी झील व कंपनी गार्डन में बोटिंग का आनंद लिया और भट्टा फाल तथा कैम्पटी फाल में गर्मी को मात देने के लिए खूब पानी में डुबकी लगाई।