यमकेश्वर , पहाड़ न्यूज़ टीम

आज दिनांक 12 -05-22 को माननीय विधायक यमकेश्वर श्रीमती रेनू बिष्ट ने ग्राम सभा पस्तौड़ा और प्लेल गांव की जनसमस्या सुनी और मौके पर ही संबंधित विभाग को निर्देश भी दिए। ग्रामीण की ग्राम सभा मराल से होते हुआ रास्ता और झूला पुल काफी समय से मांग कर रहे थे। विधायक ने संबंधित विभाग को सर्वे करके डीपीआर तैयार करने को कहा विधायक के दबंग तरीके से फैसले लेने से ग्रामीणों मैं खुशी की लहर है ग्रामीणों ने भी आभार जताया।

पस्तौड़ा में सबसे बड़ी समस्या है आगमन, इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीण यहां हेवल नदी पर लंबे समय से स्थायी पुल की मांग कर रहे है। पांच सौ मीटर की दूरी तय करने के लिए ग्रामीणों को 5 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। लोगों को गांव से बाहर जाने के लिए हेवल नदी पार करनी पड़ती है।

माननीय विधायक यमकेश्वर श्रीमती रेनू बिष्ट ने कहा कि उनका प्रमुख उदेश्य ग्राम सभा पस्तौड़ा और प्लेल गांव पंचायत प्रतिनिधियों एवम जनता की सेवा करना है। पंचायत प्रतिनिधियों ने जो उन्हें मान सम्मान दिया है, वह इसका कर्ज नहीं उतार सकती है ।

उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि ही गावों के विकास की सर्वोत्तम कड़ी है। जनता के आशीर्वाद से अब ऊपर से नीचे तक भाजपा का शासन है। विकास का पहिया अब तेजी से दौड़ेगा।

इस मौके पर सुखपाल राना ,सुरेंद्र राणा ,विक्रम राणा आलोक उपरेती, यश भंडारी ,अभय शर्मा , बीरबल राणा, गब्बर राणा आदि उपस्थित थे