हरिद्वार : धर्मनगरी हरिद्वार में शुरू हुई कांवड़ यात्रा में आस्था के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कांवड़िए कई उपाय अपनाते हैं। ऐसा ही नजारा हरिद्वार में देखने को मिला. यहां एक कांवड़िया नोटों से बनी कांवड़ लेकर पहुंचा.

ये नजारा हरिद्वार की विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर देखने को मिला. दिल्ली के मोहित नाम के एक कांवड़िया ने 20 रुपये के नोट की कांवड़ बनाई. इस कांवड़ को देखने के लिए काफी लोग जमा हो रहे थे. 20 रुपये के नोटों से बनी इस कांवड़ की कुल कीमत 30 हजार रुपये बताई जा रही है. मोहित ने बताया कि वह इस बार भोले को प्रसन्न करने के लिए नोटों का बंडल बनाना चाहता था। उन्होंने बड़ी मेहनत से यह धन इकट्ठा किया है और भोलेनाथ को अर्पित किया है।

मोहित ने कहा कि वह इससे भी महंगी कांवड़ बनाना चाहते थे, लेकिन इतने पैसे ही जुटा पाए. मोहित ने कहा कि इस बार उसने 20 रुपये के नोट से 30 हजार रुपये बनाए, लेकिन अगली बार वह 50 रुपये बनाएगा. हालांकि, मोहित 2000 रुपये के नोट का कांवड़ बनाना चाहते थे, लेकिन मोदी सरकार के फैसले के बाद उन्हें 2000 का नोट नहीं मिला.

मोहित ने आगे कहा कि दिल्ली पहुंचने के बाद वह ये पैसे कांवड़ से निकालेगा और धार्मिक कार्यों में लगाएगा. अपनी कांवड़ यात्रा के बारे में बात करते हुए मोहित ने कहा कि यह उनकी सातवीं कांवड़ है. इससे पहले भी वे कई बार कांवड़ लेकर जा चुके हैं. उन्हें पैदल दिल्ली पहुंचने में 10 दिन लगते हैं क्योंकि वे धीरे-धीरे यात्रा करते हैं।

इसके साथ ही मोहित ने शिव भक्तों से भी अपील की है. मोहित ने कहा कि धार्मिक नगरी हरिद्वार में आकर नशे जैसी गतिविधियों में शामिल न हों और खासकर गंगा घाटों पर न बैठें।

अच्छी खबर : वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया 10 फीसदी तक कम हो सकता है , जानें वजह!